Harda Pataka Factory Blast: एम्स, हमीदिया और जिला अस्पताल को रखा गया अलर्ट
भोपाल के सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही 8 एंबुलेंस भेज दी गई है।
हरदा,Harda Pataka Factory Blast: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आ रही है. जहां शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. भीषण विस्फोट के कारण कई लोग घायल हो गए। जिस इलाके में धमाका हुआ है वहां भयानक तबाही देखी जा रही है. विस्फोट से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। यह भी आशंका है कि फैक्ट्री के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं |
बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री में धमाका होने से उसकी चिंगारी पास की दूसरी फैक्ट्री में फैल गई
जिससे वहां भी बड़ा विस्फोट हो गया. जिसमें उस वक्त फैक्ट्री में 300 से 400 लोग मौजूद थे. धमाके के बाद फैक्ट्री एरिया से 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया गया है. धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 59 घायल अस्पताल में भर्ती हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. फैक्ट्री के आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लगी हुई है. हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि 40 साल से फैक्ट्री संचालित हो रही थी और यह अवैध फैक्ट्री नगर पालिका सीमा के अंदर आता है।
हरदा की घटना पर भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं
साथ ही 108 के कोऑर्डिनेटर खुद बर्न यूनिट की व्यवस्था लेकर निकल गए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए एम्स, हमीदिया और जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। यदि भोपाल में बर्न यूनिट की आवश्यकता होगी तो अन्य स्थान पर व्यवस्था की जायेगी। हम वहां भी लगातार संपर्क में हैं