Sonia Gandhi Nomination: सोनिया गांधी ने दाखिल किया राज्य सभा के लिए नामांकन..
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी जयपुर पहुंच गई हैं और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है

जयपुर,Sonia Gandhi Nomination: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी जयपुर पहुंच गई हैं और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है. रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से उच्च सदन यानी राज्यसभा पहुंच रही हैं।
उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी,
राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बेटी प्रियंका गांधी मौजूद थे। इससे पहले एमपी कांग्रेस ने उनसे मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने का अनुरोध किया था लेकिन आखिरकार एआईसीसी ने राजस्थान सीट पर मुहर लगा दी. आज राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ से सीधे दिल्ली पहुंचे. छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी इस नामांकन कार्यक्रम के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है.
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जयपुर, राजस्थान में राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरा। pic.twitter.com/aPpWNndFJ5
— Congress (@INCIndia) February 14, 2024