Sanjay Raut On Shinde: “अशोक चव्हाण और मिलिंद देवड़ा को प्रत्याशी बनाना शिंदे गुट की सबसे बड़ी हार”, जानें राउत ने क्यों कही ऐसी बात
अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दोनों नेताओं को टिकट दिए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसी सिलसिले में शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है |
मुंबई,Sanjay Raut On Shinde: हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को खो दिया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा पर भरोसा जताया है. जिसके चलते बीजेपी ने दोनों दिग्गजों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दोनों नेताओं को टिकट दिए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसी सिलसिले में शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है |
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा
”अशोक चव्हाण कल आए और 24 घंटे के भीतर उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया गया… अब मिलिंद देवड़ा और नकली शिवसेना के बीच क्या संबंध है?… यह एकनाथ शिंदे की सबसे बड़ी हार है।” कि वे अपने ही लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके. जो नाम दिल्ली से आया और जिसका जीवन कांग्रेस में बीता, उस बाहर के व्यक्ति को राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी देनी पड़ी |
#WATCH शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अशोक चव्हाण तो कल आए हैं और 24 घंटे में उनको राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया गया….अभी मिलिंद देवड़ा का और नकली शिवसेना का क्या संबंध है?…ये एकनाथ शिंदे की सबसे बड़ी हार कि अपने लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके। जो नाम दिल्ली से आया… pic.twitter.com/dQqJwE7CYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024