Maharashtra News: भाजपा विधायक नीलेश राणे के काफिले पर पथराव
घटना पर डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, 'ऐसे हमलों से विपक्ष की चिड़चिड़ाहट दिख रही है. चिपलून घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र,Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी विधायक नीलेश राणे के काफिले पर पथराव कर दिया. रत्नागिरी के चिपलून में बीजेपी विधायक के काफिले पर पथराव से तनाव बढ़ गया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |
क्या है मामला शुक्रवार को रत्नागिनी के चिपलून में
बीजेपी कार्यकर्ताओं और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. यह झड़प शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव के कार्यालय के बाहर हुई। इस झड़प के दौरान स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया. इसी दौरान बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद नीलेश राणे का काफिला भी वहीं से गुजर रहा था.बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने नीलेश राणे के काफिले पर पथराव भी किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और घटना की जांच में जुटी है.
#WATCH | Stones were pelted at the convoy of BJP leader and former MP Nilesh Rane by unidentified persons in Chiplun of Maharasthra's Ratnagiri yesterday. The incident happened after Shiv Sena UBT faction workers and BJP workers clashed in front of the office of Shiv Sena (UBT)… pic.twitter.com/exC1dj67lu
— ANI (@ANI) February 17, 2024
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
घटना पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘इस तरह के हमलों से विपक्ष की खीज दिख रही है। चिपलून की घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।’ नीलेश राणे दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे हैं।
राणे परिवार और भास्कर जाधव में पुरानी है अदावत
दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण राणे और शिवसेना यूबीटी विधायक भास्कर जाधव के बीच पुरानी अदावत है। साल 2022 में भी भास्कर जाधव ने नारायण राणे के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी। जिस पर नारायण राणे और उनके दोनों बेटों नीलेश राणे और नीतेश राणे ने शिवेसना यूबीटी विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ पलटवार करते हुए चेतावनी दी थी। इस पर भास्कर जाधव ने नीलेश राणे और नीतेश राणे के खिलाफ भी विवादित बयानबाजी की थी। इसके बाद भास्कर जाधव के चिपलून स्थित बंगले पर पथराव हुआ था।