Trending

CM Vishnu Deo Sai Birthday: 60 साल के हुए सीएम साय, बच्चों के साथ करेंगे बर्थडे सेलिब्रेट, जन्मदिन पर देखें खास तस्वीरें

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन है.इस खास मौके पर राजकीय अतिथिशाला पहुना में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

रायपुर,CM Vishnu Deo Sai Birthday:  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जन्मदिन है. सीएम साई का बतौर सीएम ये उनका पहला जन्मदिन है. वह अपना जन्मदिन अपने गृह गांव बगिया में मनाएंगे. यहां वह आमंत्रण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. सीएम साय के समर्थक उनके जन्मदिन पर राज्य के अलग-अलग जिलों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रहे हैं. कैबिनेट सदस्यों ने सीएम साय को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 60 साल के हो गए हैं

जन्मदिन पर सीएम साय को कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है. मुख्यमंत्री जशपुर में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. बगिया के आदिवासी जनजाति बालक आश्रम में बच्‍चों के साथ सीएम साय आज अपना जन्‍मदिन मनाएंगे. सीएम साय ने भगवान जगन्नाथ के रथ का दर्शन भी किया.

जन्मदिन पर देखें खास तस्वीरें

dpr

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को जशपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम साय अपने 60वें जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया पहुंचेंगे. 11:05 बजे रायपुर से अपने गृह ग्राम बगिया के लिए सीएम रवाना होंगे. फिर बालक आश्रम में न्योता भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर 11.40 से बगिया स्थित सीएम आवास में पूजा-पाठ समेत विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम 4 बजे रायपुर के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे.

news 18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम साय को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. मैं उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

news 18

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास हैं कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में ग़रीब कल्याण और सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.

news 18

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्म 21 फरवरी 1964 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम बगिया में हुआ. उनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि एक राजनैतिक परिवार की रही है. उनके बड़े पिताजी नरहरि प्रसाद साय, स्व. केदार नाथ साय विधायक और सांसद रहे हैं. ग्राम पंचायत के सरपंच से मुख्यमंत्री बनने तक का विष्णुदेव साय का सफर काफी प्रेरणाकारी है.

news 18

बता दें कि विष्णुदेव साय 1990 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा के तपकरा विधानसभा के विधायक बने थे. 1990 से 1998 तक 2 बार उन्होंने तपकरा विधानसभा से विधायक के रूप में निर्वाचित हुए. फिर 1999, 2004, 2009 और 2014 में रायगढ़ से सांसद चुने गए. फिर साल 2014 से 2019 तक केन्द्रीय राज्य मंत्री की उन्होंने जिम्मेदारी संभाली.

news 18

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button