CG Suicide Case: लोरमी में धर्मान्तरण के चलते BJP नेता ने की थी ख़ुदकुशी
8 महीने पहले नगर पंचायत के एल्डरमैन और भाजपा नेता शैलेन्द्र जयसवाल को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर मासिक आधार पर परेशान करने वाली सोनिया लकड़ा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
मुंगेली,CG Suicide Case: लोरमी के भाजपा नेता शैलेन्द्र जयसवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली सोनिया लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला लोरमी नगर पंचायत का है. 8 महीने पहले नगर पंचायत के एल्डरमैन और भाजपा नेता शैलेन्द्र जयसवाल को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर मासिक आधार पर परेशान करने वाली सोनिया लकड़ा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि आठ माह पहले शैलेन्द्र जयसवाल उर्फ शीलू ने बिजली के खंभे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
मरने से पहले शैलेन्द्र जयसवाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें आरोपी सोनिया के नाम का जिक्र था.मृतक शैलेन्द्र जायसवाल के सुसाइड नोट के आधार पर आज उसकी एक्सपर्ट राइटिंग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सोनिया लकड़ा को उसके गांव जमुनाही थाना खुड़िया से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, शैलेन्द्र जयसवाल के संपर्क में आने के बाद सोनिया लकड़ा उसे पैसे और धर्म बदलने के नाम पर लगातार परेशान करती थी. यह जानकारी शैलेन्द्र जयसवाल ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है. शैलेन्द्र जयसवाल के छोटे भाई राजा जयसवाल ने बताया कि उनका भाई पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान हो गया था क्योंकि सोनिया लाकड़ा उसे पैसे और धर्म बदलने के नाम पर लगातार परेशान करती थी. इससे आहत होकर उनके भाई शैलेन्द्र जयसवाल ने आत्महत्या करने का कदम उठाया।