It Raid in Kanpur: गाड़ी नंबर 4018 का क्या है राज…? जाने पूरा खबर….
उत्तर प्रदेश के कानपुर में तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की खबर मिलने के बाद आयकर टीम तंबाकू कंपनियों के कई ठिकानों पर पहुंची है.

कानपुर.,It Raid in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की खबर मिलने के बाद आयकर टीम तंबाकू कंपनियों के कई ठिकानों पर पहुंची है. आपको बता दें कि इस मामले में आयकर चोरी के साथ-साथ जीएसटी चोरी भी सामने आई है |
20 ठिकानों पर छापेमारी
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने बंसीधर टोबैको कंपनी के कानपुर स्थित मुख्यालय के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर समेत 5 राज्यों में ऑपरेशन चल रहा है. कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है. कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया. लेकिन, असल में इस कंपनी का टर्नओवर 100-150 करोड़ रुपये के आसपास है. इस कार्रवाई के दौरान अधिकारी इस बात से भी हैरान रह गए कि कंपनी के मालिक के.के. मिश्रा के बेटे शिवम की सभी लग्जरी गाड़ियों और सुपरबाइक्स के नंबर एक ही हैं।
आयकर अधिकारियों की टीम को बंसीधर टेबेको कॉर्पोरेट लिमिटेड के मालिक के.के.मिश्रा के बेटे शिवम के दिल्ली में
वसंत विहार में मौजूद बंगला नम्बर डी7/9 से जो करोड़ों रुपये कीमत की लग्जरी गाड़िया बरामद हुई हैं, उन सभी में अधिकारियों ने एक खास बात देखी, वो ये की उनकी सभी गाड़ियों और बाइक्स का नंबर एक जैसा है यानी 4018। बता दें कि बरामद की गई सभी गाड़ियां शिवम के पिता के.के.मिश्रा और बंसीधर टेबेको कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इन गाड़ियों में 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है। इसके अलावा शिवम मिश्रा के आवास से मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं।
बताया जा रहा है कि नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है
आयकर विभाग की तरफ से 15 से 20 टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है