Rameshwaram Cafe Blast: ‘मास्क और टोपी पहना एक शख्स बस से उतरा फिर…पढ़े पूरी खबर
कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को यहां एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए.
बेंगलुरु, Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के राजाजीनगर के रामेश्वरम केप में शुक्रवार दोपहर 1 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में एक अज्ञात बैग रखा हुआ था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ. कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. राज्य सरकार घटना की जांच पर लगातार नजर रख रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही बीजेपी को राजनीति न करने की सलाह भी दी |
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, ‘कल डिप्टी सीएम और गृह मंत्री घटना स्थल पर गए थे. मैं आज अस्पताल और घटना स्थल का दौरा करूंगा. मुझे नहीं पता कि ये किसी संस्था का काम है या नहीं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बीजेपी को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. मंगलुरु विस्फोट और बेंगलुरु विस्फोट का कोई संबंध नहीं है. विस्फोट की अभी भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
मास्क और टोपी पहने…
उन्होंने घटनाक्रम बताते हुए कहा, ‘मास्क और टोपी पहना एक व्यक्ति बस से आया। उसने कैफे के काउंटर पर रवा इडली का ऑर्डर दिया और साइड में जाकर बैठ गया। उसके बाद उसने टाइमर लगाया और चला गया। उसके जाते ही विस्फोट हो गया। इस घटना में नौ से 10 लोग घायल हुए हैं।’
आज बुलाई गई है बैठक
पुलिस के अनुसार, रेस्तरां में एक ग्राहक ने हाथ धोने की जगह के पास एक बैग छोड़ा जिसमें टाइमर लगे आईईडी में विस्फोट हुआ। वहीं, सूत्रों ने बताया कि बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था।