Bilaspur News: मंगला आजाद चौक में आज भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान
46 को 24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद नोटिस पाने वाले लोग आक्रामक हो गये थे.
बिलासपुर,Bilaspur News: सोमवार को भी मंगला के आजाद चौक की संकरी सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. इससे पहले रविवार को सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए मकानों और दुकानों को तोड़ा गया था और बाकी बचे काम के तहत अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. मालूम हो कि इस सड़क किनारे 46 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अल्टीमेटम दिया गया था. कि 24 घंटे में अवैध अतिक्रमण हटा कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जाए, पर ऐसा नहीं किया गया और निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ता को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा।
इस दौरान अतिक्रमणकारी और अतिक्रमण टीम के बीच जमकर झड़प हुई
जिसके चलते देर शाम तक पुलिस की मौजूदगी में तनावपूर्ण माहौल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। दूसरे दिन भी बचे हुए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मालूम हो कि सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद यहां 80 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जिससे इस क्षेत्र की यातायात एवं सड़क संबंधी समस्याओं का समाधान होगा तथा क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा।