Trending
IPS Amresh Mishra: आईजी अमरेश मिश्रा को दो और बड़ी जिम्मेदारी..
वरिष्ठ आईपीएस और रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा को राज्य सरकार ने दो और बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। उन्हें पहले ही रायपुर रेंज के आईजी की कमान सौंपी गई थी, अब ईओडब्ल्यू और एसीबी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है

रायपुर,IPS Amresh Mishra: वरिष्ठ आईपीएस और रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा को राज्य सरकार ने दो और बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। उन्हें पहले ही रायपुर रेंज के आईजी की कमान सौंपी गई थी, अब ईओडब्ल्यू और एसीबी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में देर रात आदेश भी जारी कर दिया गया है |
गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही पिछले दो दिनों में राज्य पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किये गये हैं
एसपी स्तर के अधिकारियों से लेकर एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टरों तक के तबादले किये गये हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग पहले ही सरकारों को ऐसे अधिकारियों को हटाने का निर्देश दे चुका है जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं |