Trending
Earthquake In Chhattisgarh : हल्के भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आये
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. घर में रखे बर्तनों के गिरने की तेज आवाज से लोग डर कर बाहर निकल आये. इससे अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जशपुरनगर, Earthquake In Chhattisgarh : सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. घर में रखे बर्तनों के गिरने की तेज आवाज से लोग डर कर बाहर निकल आये. इससे अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है |
जिले के कांसाबेल ब्लॉक के डूमरबहार स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है
जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2:15 बजे ओडिशा से लगे जिले के फरसाबहार और कुनकुरी ब्लॉक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लोगों ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे अचानक तेज आवाज के साथ जमीन हिलने लगी. जमीन हिलने से घरों में रखे बर्तन नीचे गिरने लगे।