Lok Sabha Elections 2024: MP कांग्रेस के 18 प्रत्यशियों के नामों पर लग सकती है मुहर,कुछ देर में शुरू होगी CEC की बैठक
चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि आज एमपी कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे. कुछ देर बाद सीईसी की बैठक शुरू होगी. इस बैठक में एमपी प्रत्याशियों पर चर्चा होगी
भोपाल, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि आज एमपी कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे. कुछ देर बाद सीईसी की बैठक शुरू होगी. इस बैठक में एमपी प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रभारी जितेंद्र सिंह सीईसी को उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देंगे. मप्र कांग्रेस ने एक दर्जन सीटों पर सिंगल नाम का पैनल लिया है, जबकि कुछ सीटों पर दो-दो नाम लिए हैं। CEC को भेजे गए MP से सिंगल नाम में ये हो सकते हैं सम्भावित प्रत्याशी
मुरैना से पंकज उपाध्याय
उज्जैन से महेश परमार
जबलपुर से लखन घनघोरिया
शहडोल से फुन्देलाल मार्को
मन्दसौर से विपिन जैन
राजगढ़ से चंदर सोंधिया
नर्मदापुरम से संजय शर्मा
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव
रीवा से नीलम मिश्रा
विदिशा से अनुमा आचार्य
खंडवा से अरुण यादव
इंदौर से अक्षय कांति बम
सागर से गुड्डू राजा बुंदेला
ग्वालियर से प्रवीण पाठक
वहीं, जिन सीटों पर 2 नामों पर पेंच फसा है वो है…
रतलाम जहाँ से कांतिलाल भूरिया या हर्ष विजय गेहलोत
दमोह से रंजीता पटेल या राम सिया भारती
गुना से वीरेंद्र रघुवंशी या यादवेंद्र यादव..
बालाघाट से हीना कांवरे या फिर कंकर मुंजारे का नाम सामने आ रहा है…