Chhattisgarh News: 13 वर्ष की लड़की ने ली, 12 घंटे बाद घरवालों ने इस हाल में गड्ढे से बाहर निकाला
रविवार 16 मार्च को गांव किरारी में जय सतनाम चौक के पास 13 साल की लड़की ने छह फीट नीचे बारह घंटे के लिए समाधि ले ली। इसकी जानकारी मिलते ही लोग उनसे मिलने पहुंचे.
मस्तूरी, Chhattisgarh News: रविवार 16 मार्च को गांव किरारी में जय सतनाम चौक के पास 13 साल की लड़की ने छह फीट नीचे बारह घंटे के लिए समाधि ले ली। इसकी जानकारी मिलते ही लोग उनसे मिलने पहुंचे |
ग्राम किरारी निवासी मुस्कान घृतलहरे (13) गुरु घासीदास की भक्त है
उसने बताया कि बाबा उनके स्वप्न में तीन बार आए और कहा कि सतनाम का जाप करो उन्होंने इसे स्वजन को बताया। उन्होंने सतनामी समाज से अनुमति लेकर जय सतनाम चौक के पास छह फीट घरती की खोदाई कराया जहां मुस्कान समाधि ग्रहण की। इससे पूर्व ग्राम के कोटवार पंच कुंवर सुमन तथा विक्की राय से इस पर जानकारी लेने पर इन लोगों ने बताया कि मुस्कान के पिता उन लोगों के पास आकर बताया कि उनकी बेटी बाबा के आशीर्वाद से समाधि लेने की प्रण की है। इस पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा उनसे लिखित में आवेदन लिया। इसमें लिखवाया गया अगर बच्ची को कुछ होता है उसकी पूरी जवाबदारी आपकी होगी। लिखकर देने के बाद अनुमति दी गई। 12 घंटे बाद बच्ची सकुशल वापस बाहर आई। स्वजन फूलमाला, श्रीफल से सम्मान किए।
इस अवसर पर उनके पिता जमुना प्रसाद घृतलहरे और माता अमरिकाबाई घृतलहरे, कमोद राय, कृतन राय सुंदर राय, मगधराम घृतलहरे,जवाहर बघेल,राकेश सुमन, कमलेश बघेल संतोष बर्मन, पंचकुमार सुमन, रोहित बंजारे, सुरेश, श्यामलाल बंजारे, मयंक राय मणीसेन सुमन, नितिश बंजारे, विवेक राय सौरव सुमन, ईतवारी, गुलशन सुमन, जागेश, रितीकेश सुमन सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।