Sachin piolet In Raipur: शुक्रवार को सचिन पायलट रायपुर आएंगे और रायपुर में भी कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर से वे सीधे जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ली.
रायपुर.,Sachin piolet In Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर से वे सीधे जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ली. सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर आएंगे और रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक भी करेंगे.
मैं खुद शिकायतों पर संज्ञान लूंगा। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार नाराजगी दिख रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का कहना है कि चुनाव के समय नाराजगी सामने आती है. पार्टी में अनुशासन से हटकर काम करने वालों और पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जहां तक शिकायतों का सवाल है तो मैं खुद उन सबका संज्ञान लूंगा।’
कांग्रेस के 5 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
इस मामले में छग कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का कहना है कि हर सीट पर कई दावेदार होते हैं। लेकिन टिकट सिर्फ एक ही को दिया जा सकता है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 5 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन और चर्चा और संवाद CEC में हो चुका है । अभी 6 सीटों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। बहुत जल्द ही बाकी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। सचिन पायलट का दावा है कि इस बार अप्रत्याशित परिणाम आएंगे ।
चुनाव के पहले ही हमारे खाते फ्रीज
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस को आर्थिक रुप से चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है। इसलिए चुनाव के पहले ही हमारे खाते फ्रीज कर दिए हैं। हम चाह कर भी जनता के द्वारा दिए गए पैसे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा इस मामले में निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। ताकि देश में निश्पक्ष चुनाव हो सके ।