Trending
डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इलाज के कारण 2 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई।
आदर्श नगर स्थित कलर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
भिलाई. आदर्श नगर स्थित कलर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस की मध्यस्थता के बाद परिजन शांत हुए।
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर निवासी प्रेम निर्मलकर की दो साल की बेटी परिधि की शनिवार को मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन व अन्य रिश्तेदार आक्रोशित हो गये. पूरे अस्पताल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि बच्चा कुछ दिनों से बीमार था
जिला अस्पताल से कलर चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को निमोनिया बताया और इलाज शुरू किया। शनिवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।