मुलायम सिंह की अस्थियां हरिद्वार के गंगा घाट में विसर्जित की गई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हरिद्वार : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार के गंगा घाट पर प्रवाहित किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। मुलायम सिंह की अस्थियां नमामि गंगे घाट में विसर्जित की गई।
अखिलेश ने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। बेटे अखिलेश और बहू डिंपल ने अस्थि विसर्जन की रस्म अदा की। वहीं अस्थि विसर्जन के समय पूरा परिवार मौजूद रहा। बता दें कि अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शिवपाल, रामगोपाल, डिंपल, धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त घाट पर बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)