टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चटोग्राम : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के दूसरे वनडे में चोटिल हो जाने के बाद इस मैच में भारत की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है।
पहले दोनों मैचों में भारत के खिलाफ उलटफेर करनी वाली बांग्लादेशी टीम की कोशिश रहेगी कि वो आखिरी वनडे को भी जीतकर भारत को क्लीन स्वीप करे। वहीं भारत की कोशिश रहेगी कि वह आखिरी वनडे को जीतकर अपनी साख बचाए रखे।
टीमें:
भारत (प्लेइंग-11): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग-11): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
(जी.एन.एस)