सुमली नदी में बीस मेलार्थियों से भरी नाव पलटी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : तहसील रामनगर अंतर्गत सूरतगंज ब्लाक के तराई क्षेत्र के ककरहा घाट में पूर्णिमा मेला देखने गए ग्रामीणों के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई सुमली नदी में मेलार्थियों से भरी नाव पलटी, तकरीबन बीस लोगों को लेकर जा रही नाव सुमली के भीतर समा गई 10 लोग किसी तरह पानी में हाथ-पांव मारकर बाहर निकल आए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी अविनाश कुमार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स एडीएम राकेश कुमार सहित स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। डीएम और एसएसपी की अगुवाई में पीएसी के गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। बता दे की मंगलवार को जनपद बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया जो जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सालपुर (कोनी) जो सुमली नदी से दर्जनभर से अधिक लोगो को नाव में सवार होकर के उस पार जा रहे थे। जैसे ही नाव सुमली नदी के बीच धारा में पहुंची तो तेज बहाव होने की वजह से असंतुलित होकर पानी में डूब गई। हादसे का पता चलते ही पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। जहां तकरीबन एक दर्जन लोग किसी तरह पानी में हाथ पांव मारकर तैरते हुए बाहर निकल आए। जबकि आधा दर्जन लोग लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल एवं पीएसी के गोताखोरों की सहायता से नदी में डूबे लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कराया गया जिसमें से सात लोग पाए गए जिसमें से तीन लोगो की मौत हो गई। और एक बच्चा लापता है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर काजल , अंजू, राज को सहकुशल बरामत कर घर भेज दिया, वही मृतक 1- रितु पुत्री जयकरण उम्र 18 वर्ष 2- प्रियंका पुत्री रामप्रवेश उम्र 5 वर्ष 3-हिमांशु पुत्र छोटू उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी की मृत्यु हो गई है।मौके पर बाराबंकी पुलिस तथा प्रशासन द्वारा तत्काल राहत बचाव कार्य किया गया। मृतकों के परिवार को आपदा की घड़ी में सहायता हेतु 4 लाख रुपए की धनराशि राज्य आपदा निधि के माध्यम से प्रदान की जाएगी वही रोहनी देवी देशराज 17 वर्ष जिसका स्थानीय सीएचसी सूरतगंज में इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक यह जानकारी हुई है