Attack On ED Officers In Bengal: राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर हमले की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी करने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी करने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि ईडी अधिकारियों पर ”हत्या के इरादे से हमला किया गया.” वहीं, राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और संवैधानिक कदम उठाने की चेतावनी दी है. राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है |
क्या है घटना?
ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी करने पहुंचे थे. यहां संदेशखाली में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख पर उनके घर का ताला तोड़ने के दौरान उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के हमले के बाद ईडी अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए ऑटो और बाइक से मौके से भागना पड़ा. ईंट-पत्थर से हुए हमले में ईडी के एक अधिकारी का सिर फट गया, जबकि दो अन्य घायल हो गये.जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है |
‘जान से मारने के इरादे से किया गया हमला’
इस घटना को लेकर जारी आधिकारिक बयान में एजेंसी ने कहा कि उसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है. हमलों पर रिपोर्ट के ‘दो सेट’ दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजने के लिए तैयार किए जा रहे हैं।एजेंसी ने कहा, “ईडी अधिकारियों पर उनके कर्तव्यों का पालन करते समय भीड़ (शेख और उनके सहयोगियों द्वारा उकसाए जाने का संदेह) द्वारा हमला किया गया था। “तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं क्योंकि भीड़ उन्हें मारने के उद्देश्य से ईडी अधिकारियों की ओर बढ़ रही थी |
भीड़ ने ईडी का लैपटॉप, फोन, नकदी छीन ली
ईडी ने कहा, ”भीड़ ने ईडी अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि जैसी निजी/सरकारी वस्तुएं भी छीन लीं या लूट लीं।” ईडी ने कहा कि उसके पास एफआईआर दर्ज करने का अधिकार क्षेत्र है। दोषियों पर कार्रवाई करें और आवश्यक कार्रवाई करें। थाने में आवश्यक शिकायत दी गयी |
‘तृणमूल नेता घर के अंदर थे’ईडी ने कहा है कि जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो उनके मोबाइल फोन की लोकेशन से पता चला कि वह घर के अंदर हैं. इसके बाद आधे घंटे के अंदर करीब 800 से 1000 लोगों की भीड़ ईडी टीम की ओर बढ़ने लगी. भीड़ में शामिल लोगों के हाथों में लाठी-डंडे, पत्थर, ईंटें आदि थे. उन्होंने ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों को घेर लिया.एजेंसी ने कहा, “अचानक भीड़ ने ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया, उन पर पथराव किया और अधिकारियों और 27 सीआरपीएफ कर्मियों पर लाठियों से हमला किया. ईडी ने कहा कि भीड़ ने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहनों को नुकसान पहुंचाया |
राज्यपाल ने कहा-संवैधानिक कार्रवाई करेंगे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने इस घटना को लेकर संवैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक बयान में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कोई “बनाना रिपब्लिक” नहीं है. उन्होंने कहा, ”लोकतंत्र में बर्बरता और गुंडागर्दी को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है. एक राज्यपाल के रूप में, मैं उचित तरीके से उचित कार्रवाई करने के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्प तलाश रहा हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल कोई ‘बनाना रिपब्लिक’ नहीं है और‘‘जंगल राज और गुंडा राज’’ नहीं चलेगा. “