जंगल में दोस्त का सिर पत्थर से कुचला, फिर शव को बंद पेट्रोल पंप के टैंक में फेंक दिया, हत्या की वजह आई सामने
राजनांदगांव के घुमका के ग्राम टूरीपार में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के घुमका के ग्राम टूरीपार में एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक वर्मा के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक 19 अगस्त से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी |
पुलिस ने बताया कि मृतक को राजनांदगांव में बरबसपुर निवासी रूपझर गोस्वामी और मुड़पार निवासी रेखा लाल साहू के साथ देखा गया था। मृतक ने राजनांदगांव के एक ज्वैलर्स के पास सोने की बालियां गिरवी रखी थीं। बाली रूपझर गोस्वामी की पत्नी की थी। मृतक और आरोपी गिरवी रखा झुमका छुड़वाने आए थे। लेकिन पैसे की कमी के कारण वह बाली से छुटकारा नहीं पा सका।
इसके बाद तीनों राजनांदगांव से मोहारा भट्टी शराब पीने गये
शराब पीने के बाद तिलई-खैरझिटी होते हुए कलदबरी पहुंचे। इसी बीच रूपझर और अशोक वर्मा के बीच झुमका को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों आरोपी अशोक वर्मा को कल्दबरी जंगल में ले गये. आरोपी रूपझर ने मृतक को पकड़ लिया।
वहीं, रेखा लाल साहू ने अशोक वर्मा का सिर पत्थर से कुचल दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपने घर लौट आए. शव को वहीं जंगल में छोड़ दिया गया. रात होने के बाद आरोपी रेखा लाल कल्दबरी जंगल पहुंचा और शव को उठाकर कल्दबरी के पास एक बंद पेट्रोल टंकी में फेंक दिया |
पूछताछ में टूटे आरोपी
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने राज खोल दिया। थाना प्रभारी विनय परमार ने बताया कि मृतक अशोक वर्मा ने आरोपी रूपझर की पत्नी की सोने की बालियां गिरवी रखी थीं। इसी बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी |