निषादराज जयंती के अवसर पर बर्मन माझी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

निषादराज जयंती के अवसर पर बर्मन माझी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी का रोल निभाने जबलपुर से आए कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र, सभी का मोहा लिया मन

डिंडोरी
डिंडोरी में श्री निषादराज जयंती महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें समाजजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

डिंडोरी के प्रसिद्ध नर्मदा तट डेम घाट से भगवान श्री राम और निषादराज जी की शोभायात्रा निकाली गई जो डिंडोरी नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा की जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जिसमें नगर के भारत माता चौक में नगर परिषद के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, तो बही  भाजपा कार्यालय के सामने भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया, वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने अपने प्रतिष्ठान के सामने जोरदार स्वागत करते हुए जलपान कराया, अवंतीबाई चौक में भूरा बर्मन और  शिव मंदिर के सामने लल्लू बर्मन सरवत पिलाकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए डेम घाट पहुंची जहां बर्मन माझी समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर से आए कलाकारों द्वारा निषादराज कथा पर मंचन किया।

तदोपरांत
 समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जो कक्षा पांचवीं, आठवीं , दसवीं, बारहवीं में एवं खेलकूद में उत्क्रष्ट कार्य करने, कड़ी मेहनत कर नोकरी हासिल करने,व्यवसाय में मुकाम हासिल करने, समाज का नाम आगे बढ़ाने वाले सभी स्वजातीयो को मंच के माध्यम से वरिष्ठों के द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन श्रद्धालु शामिल हुए।

इनको किया गया सम्मानित

डॉ. कंचन बर्मन जो कि शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और गणित विषय से इन्होंने PHD की उपाधि हासिल किया है
जिन्हें मंच के माध्यम से मुमेंटम भेंट कर सम्मानित किया गया है।

वहीं कक्षा पांचवीं की छात्रा आर्या बर्मन पिता योगेन्द्र बर्मन देवरा, जिन्होंने राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी से अध्ययन प्राप्त कर कक्षा पांचवीं में 77% अंक प्राप्त कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया, इसी तरह परि बर्मन पिता प्रकाश बर्मन पांचवी 76% सरस्वती शिशु मंदिर  वहीं छात्रा… कक्षा आठवीं में माही बर्मन 86% पिता घनश्याम बीरबल सरस्वती ज्ञान मंदिर कक्षा दसवीं में उर्वशी बर्मन पिता राजू बर्मन 81% में इतने अंक प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।

इसी तरह वीर एकलव्य पुरस्कार से मानसी बर्मन एथलेटिक्स एवं आशी नाविक ने बास्केटबॉल में अपना परचम लहराया हैं।

वहीं प्रमोद बर्मन को जीवन रक्षक पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया ज्ञात हो एक बच्चा नर्मदा में डूब रहा था तभी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रमोद बर्मन ने बच्चे को बचाया था ताड़ूपरान टी निषाद राज का संवाद करते हुए जबलपुर के कलाकारों ने मन मोह लिया

आदित्यराज बर्मन के द्वारा शिव तांडव किया गया जिसमें उन्हें नगद पुरस्कार दिया गया।

निषादराज जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ये रहे सामिल सरमन लाल बर्मन रिटायर्ड r.i और शंभू लाल बर्मन अवधेश बर्मन बैसाखू बर्मन मंच संचालन में अधि. सुदील बरमैया रहे कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका में शुशील बर्मन, राजेन्द्र बर्मन,अजय बर्मन, केशव बर्मन, दुर्गेश बर्मन,शिवराम बर्मन, योगेन्द्र बर्मन (बाॅबी), सुधीर बर्मन,विमल बर्मन, राजकुमार बर्मन पूर्व पार्षद राजू बर्मन गोविंद बर्मन दिनेश बर्मन सोनू बर्मन भैरव बर्मन अमित बर्मन  योगेंद्र बर्मन राहुल वरमैया एवं महिलाओं में स्मिता बर्मन वार्ड नंबर 9 पार्षद पार्वती बर्मन नेहा वरमैया समेत बड़ी संख्या में सभी वर्गों के समाजजन उपस्थित रहकर भगवान श्री राम सखा निषादराज जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाया हैं।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button