मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में शाही स्नान होगा, इस दौरान रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त कर खाली कराए जा रहे ट्रैक

इंदौर
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में शाही स्नान होगा। इस दौरान रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया। ऐसा प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनों के लिए ट्रैक को खाली करने के लिए किया है। नई सूची में 29 निरस्त ट्रेनों के नाम हैं। रेलवे की तरफ से 58 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। यह रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है, लेकिन प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। यह महाकुंभ जाकर संगम स्नान करने का मन बना रहे है श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।
 
प्रयागराज जंक्शन दिल्ली हावड़ा रूट पर पड़ता है। सबसे ज्यादा ट्रेनें इसी रूट की ही प्रभावित हुई हैं। रेलवे की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि और भी ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है।

ये ट्रेनें हुई रद्द
12311 हावड़ा कालका- 26जनवरी
12398 नई दिल्ली गया- 30 जनवरी
20961 उधना बनारस- 28 जनवरी
15657 दिल्ली कामख्या- 30 जनवरी
12505 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल- 27 जनवरी
12487 जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल- 30जनवरी
12802 नई दिल्ली पुरी- 30 जनवरी
12428 आनंद विहार टर्मिनल रीवा- 28 जनवरी
12368 नई दिल्ली भागलपुर- 30 जनवरी
22307 हावड़ा बीकानेर- 30 जनवरी
12815 पुरी आनंद विहार टर्मिनल- 27जनवरी
18309 संबलपुर जम्मू तवी- 25जनवरी
15483 अलीपुर द्वार जं.दिल्ली- 27जनवरी
22465 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल- 30जनवरी
12397गया नई दिल्ली- 28जनवरी
12367 भागलपुर नई दिल्ली- 28जनवरी
15634 गुवाहाटी बीकानेर- 25जनवरी
12942 आसनसोल भावनगर- 30जनवरी
12397गया नई दिल्ली-दो फरवरी
12367 भागलपुर नई दिल्ली- दो फरवरी
15657 दिल्ली कामख्या- चार फरवरी
12802 नई दिल्ली पुरी- चार फरवरी
12398 नई दिल्ली गया- चार फरवरी
12428 आनंद विहार ट. रीवा- दो फरवरी
12368 नई दिल्ली भागलपुर- चार फरवरी
12307 हावड़ा जोधपुर- चार फरवरी
12505 कामख्या आनंद विहार ट.- एक फरवरी
12311 हावड़ा कालका- 31जनवरी
15483 अलीपुर द्वार जं. दिल्ली- एक फरवरी

जीएम-डीआरएम को अधिकतम ट्रेन चलाने का अधिकार
रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं में गजब की चाह है। ऐसे में उनके लिए विशेष ट्रेन चलाना आवश्यक है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत महसूस न हो। श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम ट्रेन चलाने का पूरा अधिकार जीएम और डीआरएम के पास है।
मैंने मौनी अमावस्या की तैयारियों का प्रयागराज जंक्शन पर जाकर निरीक्षण किया। सिटी साइड स्थित मिनी अस्पताल, यात्री आश्रय स्थल, कंट्रोल टावर, रेलवे स्टेशनों की लाइव फुटेज देखी। यहां व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। थोड़ी बहुत कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button