बारीं मंदिर में सड़क किनारे लगी आटा चक्की में लगी भीषण आग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हमीरपुर : टौणीदेवी स्थित बारीं मंदिर में सड़क किनारे लगी आटा चक्की में रविवार सुबह करीब सवा 5 बजे आग लग गई। जिसके चलते स्लेटपोश के 2 कमरे जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। बारीं पंचायत के पूर्व प्रधान बबीता चौहान, देश राज चौहान व सरवन सिंह चौहान ने बताया कि बग्गी गांव के रोशन लाल पुत्र मुंशी राम की आटा चक्की में सुबह ही अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दखते ही देखते आटा चक्की के 2 स्लेटपोश कमरे जल कर राख हो गए। उन्होंने बताया कि वर्षों से रोशन लाल बारीं मंदिर में आटा चक्की चलाता था, वही उसका कमाई का भी साधन था। इस घटना में रोशन लाल का करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी हमीरपुर से बारीं मंदिर तक पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने मांग की है कि गर्मियों में फायर बिग्रेड की गाड़ी को टौणीदेवी पुलिस चौकी में रखा जाए ताकि समय पर आपदा के समय लोगों को सुविधा मिल सके। स्थानीय हल्का पटवारी रवि कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर घटना स्थल का मौका देख लिया है तथा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार के 4 हजार रुपए की फौरी राहत भी प्रदान कर दी गई है।
(जी.एन.एस)