साजा तहसील कार्यालय में एक व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर पहुंचा, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
बेमेतरा जिले के साजा तहसील में एक व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गया. काफी समझाने के बाद भी वह वहां से नहीं हटा. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस दौरान कोई भी पार्टी किसी भी सरकारी दफ्तर में अपना प्रचार नहीं कर सकती, लेकिन गुरुवार को बेमेतरा जिले के साजा तहसील में एक शख्स राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गया. इस दौरान वहां हंगामा मच गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है |
जानकारी के मुताबिक, भावसिंह यादव (60) एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर आपत्तिजनक स्थिति में तहसील कार्यालय साजा पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी वह वहां से नहीं हटा. इसे देखते हुए साजा एसडीएम ने धारा 151, 107/116 (3) के तहत कार्रवाई कर भावसिंह यादव को हिरासत में लिया है। बेमेतरा जिले में दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है. इस जिले में कुल तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें बेमेतरा, साजा और नवागढ़ शामिल हैं. जिले में 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता और 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता हैं |