धनतेरस पर100 साल बाद बनेगा दुर्लभ सयोंग, इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग

वैदिक पंचांग अनुसार इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व है। वहीं आपको बता दें कि उससे पहले महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस राजयोग का निर्माण मंगल और चंद्रमा की युति से होगा। क्योंकि यह युति धनतेरस से पहले कर्क राशि में बनेगी। जिससे इस राजयोग का असर सभी राशियों के जातकों को देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इनको करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…

तुला राशि (Tula Zodiac)

आप लोगों के लिए महालक्ष्मी राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही आप इस अवधि में ज्यादा धन की बचत भी कर सकेंगे। आपकी पर्सनल लाइफ भी इस अवधि में पहले से काफी अच्छी रहेगी। वहीं कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

महालक्ष्मी राजयोग वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही  साथ ही नौकरीपेशा जातक इस दौरान काफी मेहनत करेंगे और उनको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपके अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते अनुकूल बने रहेंगे। आपकी सेहत इस अवधि में काफी अच्छी रहेगी। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। जो शुभ रहेंगी।

मेष राशि (Aries Zodiac)

आप लोगों के लिए महालक्ष्मी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं इस दौरान अच्छी मात्रा में धन लाभ मिलेगा। घर परिवार में भी खुशियां आएंगी। आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। साथ ही इस समय उन लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है, जिन लोगों का काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है। वहीं इस दौरान आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button