छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ नदी किनारे से घर जा रही थी.
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अपने बेटे के साथ नदी में बह गयी. उसके साथ फिसली बेटी सुरक्षित बाहर आ गई। एसडीआरएफ की टीम बच्ची की तलाश कर रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां शहर में बहने वाली मारकंडी नदी में एक महिला अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ बह गई. हालांकि, नाबालिग बेटी किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रही। लेकिन मां और बेटा अभी भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है. पुलिस पीड़ित परिवार की तलाश कर रही है |
दरअसल, पूरी घटना शहर के भानपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. रविवार सुबह करीब सात बजे एक महिला तीज का त्योहार मनाने दूसरे गांव जा रही थी। उसके साथ दोनों मासूम बच्चे भी थे। महिला नदी किनारे के रास्ते से जा रही थी. तभी ये हादसा हो गया. इसमें 7 साल की बेटी, दो साल का बेटा और एक महिला नदी में बह गये |
बेटी बचकर किनारे आ गई
मां और भाई डूब गए। दूसरे गांव जाने के लिए नदी पार करते समय महिला का पैर फिसलन वाली जगह पर पड़ गया, जिससे वह नदी में गिर गई। वहीं, उसकी गोद में दो साल का बेटा और बगल में चल रही सात साल की बेटी भी बह गई। हालांकि लड़की तो किसी तरह तैरकर बाहर आ गई, लेकिन उसकी मां और भाई नदी की तेज धारा में बह गए.
मदद पहुंचने तक लापता थे मां-बेटे
ग्रामीणों ने महिला और उसके बच्चे को नदी में तैरते देखा तो मदद के लिए दौड़े और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया तो पता चला कि लड़की खुद को बचाने में कामयाब हो गई है. हालाँकि, दो पीड़ितों की अभी भी तलाश की जा रही है।
जानकारी नहीं दे पा रही लड़की
पुलिस ने बताया कि जान बचाने में सफल रही लड़की अपने और अपने परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है. पुलिस टीम पीड़ित लड़की के परिवार की तलाश कर रही है |