बार बाला के साथ डांस कर रहे युवक ने की फायरिंग, 12 साल के बच्चे की आंख में जा लगी गोली
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शिवपुरी। शिवपुरी में बर्थडे पार्टी में बार बाला के साथ डांस कर रहे एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली सीधे 12 साल के बच्चे की आंख में जा लगी। घायल बच्चे को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
मामला करैरा थाना क्षेत्र के दबरा गांव का है। जहां भगवत लोधी नाम के शख्स के नाती का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में बार-बालाओं को बुलाया गया था। कार्यक्रम में मछावली गांव के रिश्तेदार लोकेंद्र लोधी और नरेंद्र लोधी भी शामिल होने आए थे। जन्मदिन के उत्सव में नाच गाना चल रहा था। बार बालाओं के साथ लोकेंद्र और नरेंद्र डांस कर रहे थे। इसी दौरान लोकेंद्र लोधी ने गोली चला दी।कट्टे से चली गोली 12 साल के बच्चे उमाशंकर परिहार की आंख में जा लगी। पिता माया शिव ने बताया कि बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया है। करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि लोकेंद्र और नरेंद्र लोधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
(जी.एन.एस)