अभिषेक शर्मा ने की दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान की जमकर ‘पिटाई’
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन सनराइजर्स के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी और उमरान मलिक की गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टाइटंस के खिलाफ 65 रनों की शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं द्वारा उनमें दिखाए गए विश्वास को एक बार फिर सही साबित किया।
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के खिलाफ शानदार शाट्स खेलते हुए उनकी जमकर पिटाई की। अभिषेक ने राशिद की गेंदबाजी पर महज 15 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें तीन छक्के भी शामिल थे।यह एक मुख्य कारण था कि सनराइजर्स ने बीच के ओवरों में विकेट नहीं खोए और 195/6 के कुल स्कोर के साथ पारी का अंत किया।
(जी.एन.एस)