रायपुर में करीब 132 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा
धोबी समाज के लिए बनी हाईटेक रजक गुड़ी, जयस्तंभ चौक में लगेगी शहीद वीर नारायण की प्रतिमा
रायपुर : शनिवार को रायपुर को विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम करीब 6 बजे जय स्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 16 शहरी उद्यानों एवं तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है, इसका भी लोकार्पण किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी औद्योगिक पार्क (रजक गुड़ी) का भी उद्घाटन करेंगे । रायपुर में करीब 132 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें विद्युत वितरण कंपनी की भूमिगत केबलिंग भी शामिल है। 109 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.
रजक गुड़ी क्या है?
रायपुर में परंपरागत रूप से कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करने वाले रजक समाज को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने नरैया तालाब में शहरी औद्योगिक पार्क की स्थापना की है। यहां इलेक्ट्रिक वॉशिंग मशीन लगाई गई है. इसके अलावा 2 कपड़े सुखाने वाले, एक वॉशर और एक ड्रायर भी हैं।
टिकरापारा क्षेत्र में सिद्धार्थ चौक के पास नरैया तालाब में धोबी समाज को रोजगार के लिए साबुन और डिटर्जेंट बनाने का प्रशिक्षण देने की भी तैयारी है। हाईटेक रजक गुड़ी का निर्माण 69 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
रायपुर के 16 उद्यानों और तालाबों का जीर्णोद्धार
रायपुर शहर के 16 शहरी उद्यानों और तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य 12 करोड़ रूपए की लागत से पूरा किया गया है। यहां बच्चों के घूमने के लिए प्ले एरिया, रास्ते तैयार किए गए हैं। इससे पहले रायपुर के बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानन्द सरोवर, तेलीबांधा, कटोरा तालाब जैसे तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है।
सामुदायिक भवन निर्माण हेतु योजना
नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 36 सामुदायिक भवन बनाये जाने हैं. इनका निर्माण 7 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इन भवनों में गरीबी रेखा या मध्यमवर्गीय परिवारों को आयोजन की सुविधा होगी।