चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर पुलिस ने चंद घंटे के अंदर किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

डिंडौरी

डिंडौरी दिनांक 15.03.2025 को पुलिस अस्पताल चौकी डिडौंरी में डाँक्टर द्वारा लिखित अस्पतालीय तहरीर प्राप्त हुई कि रामसिंह मार्को पिता लखनसिंह मार्को उम्र 35 साल निवासी ग्राम आनाखेङा  को मारपीट से आई चोट के कारण ईलाज हेतु अस्पताल लाया गया है जो खत्म हो चुका है कि सूचना पर मृतक के शव का पंचायतनामा कार्यवाही पश्चात् मृतक के शव का जिला अस्पताल डिडौंरी में पोस्टमार्टम कराया गया बाद मर्ग डायरी जाँच हेतु पुलिस चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर को प्राप्त होने पर मर्ग जाँच दौरान कथन मृतक के परिजन, कथन चक्षुदर्शी साक्षीगण, शार्ट पी.एम.रिपोर्ट व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि दिनांक 14/03/2025 को होली त्यौहार होने से  दोपहर में अशोकसिंह कुलस्ते मृतक रामसिंह मार्को के घर गया था और तिलक बंदन करने के बाद बैठकर बातचीत दौरान दोपहर करीब 15.00 बजे अशोकसिंह कुलस्ते शराब के नशे में मृतक रामसिंह मार्को को माँ-बहन की बुरी-बुरी गाली गलौंच करते जान से मारने की धमकी देने लगा मृतक के द्वारा मना करने पर उसे उठाकर जमीन में पटककर छाती में बैठकर गला दबाने लगा और जोर-जोर से मृतक के छाती में मुक्का मारने लगा तभी मृतक की पत्नी व माँ के द्वारा बीच बचाव करने से पुनः रोड में दोनों के मध्य विवाद होने से अशोकसिंह कुलस्ते ने मृतक रामसिंह मार्को को जान से मारने की धमकी देते हुये धक्का मारकर रोड में गिरा दिया

और धमकी देते हुये वहाँ से चला गया था,फिर मृतक को उसकी पत्नी ने उठाकर घर लाई तो मृतक बिस्तर में सो गया फिर दूसरे दिन दिनांक 15.03.2025 को मृतक के छाती में अत्यधिक दर्द होने से ईलाज कराने के लिये अस्पताल डिडौंरी लेकर गये तब डाँक्टर ने दोपहर करीब 03.20 बजे चेक कर बताया कि खत्म हो गया है मृतक रामसिंह मार्को को जान से मारने की नियत से मारपीट करने व रोड में धक्का देकर गिरा देने से छाती में अंदरूनी चोट आने के कारण मृतक की मौत हो जाना व आरोपी अशोकसिंह कुलस्ते पिता फूलचन्द कुलस्ते जाति गोङ निवासी ग्राम आनाखेङा नये टोला चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर का मारपीट कर हत्या कर देना पाये जाने से आरोपी के विरूद्द अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 296, 351(3), 103(1) BNS का दिनांक 16.03.2025 को पंजीबद्द किया गया एवं  पुलिस अधीक्षक जिला डिडौंरी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला डिडौंरी, एसडीओ(पी)अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में आरोपी की धरपकङ हेतु टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी अशोकसिंह कुलस्ते पिता फूलचन्द कुलस्ते जाति गोङ उम्र 55 साल निवासी ग्राम आनाखेङा नये टोला चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर का अपने साला के घर ग्राम सिंगारपुर में मिलने पर आज दिनांक 17.03.2025 को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय पेश किया गया है मान.न्यायालय से उक्त आरोपी का जेल वारंट बनने से जिलाजेल डिडौंरी में दाखिल किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाले टीम के अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी शाहपुर कुंवरसिंह मरावी, चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव, सउनि. मोह.एजाज कुरैशी, प्रआर. 221 हरेसिंह सैयाम, आर. 06 संतलाल सैयाम, आर. 364 मितेन्द्र बघाङे को पुलिस अधीक्षक महोदय जिला डिडौंरी के द्दारा उचित ईनाम प्रदाय करने की घोषणा की गई है ।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button