पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या
ग्राम लाफिनकला में सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने चोरी के मामले में फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख रुपये मांगने का जिक्र किया है.
महासमुंद. ग्राम लाफिनकला में सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने चोरी के मामले में फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख रुपये मांगने का जिक्र किया है. पुलिस के मुताबिक, जिसके घर में चोरी हुई उसका कहना है कि 15 हजार रुपए की चोरी हुई है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक को रविवार सुबह फिंगेश्वर पुलिस को 20 हजार रुपए देने थे, लेकिन फिर भी सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लिया।
महासमुंद सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत लाफिनकला के 42 वर्षीय राजाराम निषाद
पिता विशाल निषाद ने रविवार को नदी के पास आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महासमुंद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जेब की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला। एएसआई अश्विनी मारकंडे ने वह सुसाइड नोट पूरे गांव के सामने पढ़कर सुनाया |
एएसआई अश्विनी मारकंडे ने बताया कि मृतक
राजाराम निषाद ने लिखा है कि फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख की मांग की गई है. फिंगेश्वर पुलिस द्वारा मुझे थाने बुलाया गया. इस दौरान गांव की सरपंच (सरपंच पति नेतन पटेल) भी उनके साथ थीं. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज ले गई. इस दौरान महासमुंद पुलिस ने भी सुसाइड नोट को लेकर तत्परता दिखाई और कहा कि शव का पोस्टमार्टम होने से पहले सुसाइड नोट को जब्त कर लिया जाए |