एनएच-75 पर सफर करने वालों को मिलने वाली है राहत, बनाया जा रहा है एलिवेटेड रोड

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड के एनएच-75 पर सफर करने वालों को अब राहत मिलने वाली है क्योंकि राजधानी रांची में एनएचआई की ओर से एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। बता दें कि कई वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी, लेकिन अब जाम से निजात मिल जाएगी। दरअसल, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था। यहां तक कि ट्रैफिक पुलिस भी इससे परेशान है।
इसी के चलते केंद्र सरकार ने एनएच 75 पर एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नालियों का भी निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं एलिवेटेड रोड पर बिजली की तारों को भी अंडरग्राउंड करने का काम किया जाएगा। वहीं, एलिवेटेड रोड पर सोहराय पेंटिंग की कला भी देखने को मिलेगी।
सड़क 2.96 करोड़ की लागत से बन रही है और इसकी कुल लंबाई 3.57 किलोमीटर है। इस एलिवेटेड रोड के लिए 115 पाइलिंग की जानी है और अब तक 3 पायलिंग कर दी गई है। वहीं, इस मामले में एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि साढ़े 3 किलोमीटर का ये रोड लोगों को जाम से काफी राहत देगा। 30 महीनों में इस कार्य को पूरा किया जाएगा।
(जी.एन.एस)