Adhir Ranjan Apology: अधीर रंजन चौधरी ने डेरेक ओ’ ब्रायन से मांगी माफी
अधीर रंजन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया कि ‘मैंने डेरेक ओ'ब्रायन को अनजाने में उनके बारे में विदेशी कहने के लिए खेद व्यक्त किया है।’
दिल्ली, Adhir Ranjan Apology: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डेरेक ओ’ब्रायन को ‘विदेशी’ कहने के लिए शुक्रवार को उनसे खेद जताया। कांग्रेस नेता ने डेरेक ओ’ब्रायन को फोन कर उनसे माफी मांगी। अधीर रंजन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया कि ‘मैंने डेरेक ओ’ब्रायन को अनजाने में उनके बारे में विदेशी कहने के लिए खेद व्यक्त किया है।’
I conveyed my regrets to MR DEREK O'BRIEN for an word inadvertently uttered by me on him as FOREIGNER.
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) January 26, 2024
डेरेक ने अधीर को जिम्मेदार ठहराया था
डेरेक ने पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत न हो पाने के लिए अधीर को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद अधीर रंजन का बयान आया. डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा था, ‘बंगाल में गठबंधन नहीं चलने के तीन कारण हैं- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी.’ । सूत्रों ने बताया कि टीएमसी नेता ने माफी स्वीकार कर ली है. गुरुवार रात सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा था, ‘डेरेक ओ’ब्रायन एक विदेशी हैं, वह बहुत सी चीजें जानते हैं। उससे पूछो।’
चौधरी की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर आलोचना की गई
चौधरी की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर आलोचना की गई. टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह किस तरह की समावेशिता है? मैं डेरेक ओ’ब्रायन को जानता हूं और उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाना वास्तव में दर्शाता है कि यह लड़का कितना बुद्धिमान है! यह दुखद है कि ऐसे लोग निर्णय लेने की स्थिति में हैं।’
ओ’ब्रायन का आरोप
डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.) के कई आलोचक हैं। लेकिन, केवल दो-बीजेपी और चौधरी-ने बार-बार समूह के खिलाफ बोला है। ओ’ब्रायन ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि चौधरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं।