गेहूं खरीददारी पर सतर्क है प्रशासन, उच्चाधिकारियों की पैनी नजर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : किसानों की फसल, उसकी बिक्री और अन्य सुविधाओं के हालात जाने उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने। गेहूं खरीददारी पर सतर्क है प्रशासन और उच्चाधिकारियों की पैनी नजर परख रही है कृषकों की स्थितियों को, ले रही हालात का जायजा। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार पहुंचे पिपरवार केंद्र पर एंव किया फ़ौरीतौर पर मुआयना। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनूप चौधरी उपस्थिति में खजुरौल ग्राम के काश्तकार माधुरी सिंह पुत्र अमरनाथ के गेहूं की खरीद की जा रही थी। एसडीएम के रहने तक कुल 6 किसानों से 389 कुंटल गेहूं की खरीद की गई थी। केंद्र प्रभारी को शासनादेश के अनुसार गेहूं की खरीद कार्य करने के निर्देश दिए और क्रय केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था यथा पानी और बैठने की व्यवस्था के पुख्ता बन्दोबस्त करने की हिदायत दी । साफ-सफाई और बोरों का रखरखाव ठीक बताया उपजिलाधिकारी ने । केंद्र पर गेहूं की खरीद के लिए पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध रहे।