भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ को मिली G-20 की स्थायी सदस्यता, पीएम मोदी ने मंच से किया ऐलान
जी-20 सम्मेलन के तहत 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में दुनिया भर के नेता वैश्विक मुद्दों पर मंथन करेंगे। आज क्या होगा खास, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के बड़े नेता भारत में हैं. 9 और 10 सितंबर को वैश्विक समस्याओं पर चर्चा होनी है. इस सिलसिले में पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशिता, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों के साझा मूल्यों पर जोर दिया और कहा कि ये देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता के बाद
जो बिडेन ने ट्वीट किया कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी आज जितनी मजबूत कभी नहीं रही। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली में बेहद खास तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह भारत की संस्कृति को दर्शाने वाली मूर्तियाँ और प्रतीक स्थापित किये गये हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में नटराज की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। पढ़ें जी-20 से जुड़ा हर लाइव अपडेट |
पीएम मोदी ने की घोषणा
अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर आकर बैठने के लिए आमंत्रित किया |
G-20 शिखर सम्मेलन की सबसे बड़ी चुनौती
चीन का रवैया बन रहा है भारत के लिए बाधा! जी-20 समूह आम सहमति के सिद्धांत के तहत काम करता है और ऐसी आशंकाएं रही हैं कि सर्वसम्मति के अभाव के कारण शिखर सम्मेलन में कोई संयुक्त बयान जारी नहीं किया जा सकेगा. चीन यहां मतभेदों को पाटने में मुख्य बाधा बनकर उभरता नजर आ रहा है।
जी-20 शिखर सम्मेलन में आज (9 सितंबर) का कार्यक्रम
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पहला सत्र ‘वन अर्थ’ भारत मंडपम के लेवल 2 स्थित समिट हॉल में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद वर्किंग लंच होगा. द्विपक्षीय बैठकें भारत मंडपम के लेवल 1 में दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक होंगी. दूसरा सत्र भारत मंडपम के लेवल 2 स्थित समिट हॉल में दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:45 बजे तक ‘वन फैमिली’ (एक परिवार) होगा। इसके बाद नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख होटल लौट आएंगे. बाद में रात्रि 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। रात 8 बजे से 9:15 बजे तक डिनर पर बातचीत होगी. रात्रि 9:15 से 9:45 बजे तकनेता और डेलिगेशन के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 के लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे. इसके बाद वे साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए प्रस्थान करेंगे |
Happy to have welcomed @POTUS @JoeBiden to 7, Lok Kalyan Marg. Our meeting was very productive. We were able to discuss numerous topics which will further economic and people-to-people linkages between India and USA. The friendship between our nations will continue to play a… pic.twitter.com/Yg1tz9kGwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
My remarks at Session-1 on 'One Earth' during the G20 Summit. https://t.co/loM5wMABwb
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
Welcome President @jokowi. After the Summits in Jakarta, it’s wonderful to be seeing you in Delhi for the G20 Summit. https://t.co/PI2vXEYt6K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023