लंबे इंतजार के बाद नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के जिलाध्यक्षों के नामों का हुआ ऐलान

भोपाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लंबे समय से चल रही चर्चा के बाद गुरुवार शाम नरसिंहपुर जिला का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस जिम्मेदारी को रामस्नेही पाठक को सौंपा है, जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के विधायक प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, पाठक करेली ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भी हैं। उनकी नियुक्ति से पार्टी संगठन को नई दिशा मिल सकती है, और आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

छिंदवाड़ा में शेष राव यादव की फिर से नियुक्ति
इसी बीच, छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पहले कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे, और अब उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंदौर और निवाड़ी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति लंबित
इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसके साथ ही निवाड़ी जिले के अध्यक्ष पद की घोषणा भी अटकी हुई है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ग्रामीण अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतभेद हैं।

अब तक 59 जिलाध्यक्ष घोषित

नरसिंहपुर- रामस्नेही पाठक
छिंदवाड़ा- शेषराम यादव
टीकमगढ़- सरोज राजपूत
पांढुर्ना- संदीप मोहोड़
खरगौन- नंदा ब्राहमने
ग्वालियर ग्रामीण- प्रेमसिंह राजपूत
सीहोर- नरेश मेवाड़ा
सतना- भगवती प्रासद पांडेय
शहडोल- अमिता चपरा
राजगढ़- ज्ञानसिंह गुर्जर
धार- निलेश भारती
धार ग्रामीण- चंचल पाटीदार

मंदसौर- राजेश दीक्षित
रायसेन- राकेश शर्मा
बैतूल- सुधाकर पंवार
सिवनी- मीना बिसेन
बड़वानी- अजय यादव
रीवा- वीरेन्द्र गुप्ता
अलीराजपुर- संतोष परवल
झाबुआ- भानू भूरिया
मुरैना- कमलेश कुशवाहा
मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
भिंड- देवेन्द्र नरवरिया
उमरिया- आशुतोष अग्रवाल
नर्मदापुरम- प्रीति शुक्ला
सीधी- देवकुमार सिंह
आगर- ओम मालवीय
डिंडौरी- चमरू नेताम
सागर- श्याम तिवारी
दमोह- श्याम शिवहरे
दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
अनूपपुर- हीरा सिंह श्याम
बालाघाट- राम किशोर कांवरे
शाजापुर- रवि पांडेय
सागर ग्रामीण- रानी पटेल
ग्वालियर नगर- जयप्रकाश राजोरिया
कटनी- दीपक टंडन सोनी
जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर
सिंगरौली- सुंदर शाह
भोपाल नगर- रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
नीमच- वंदना खंडेलवाल
देवास- राय सिंह सेंधव
अशोकनगर- आलोक तिवारी
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर- शशांक भूषण
मैहर- कमलेश सुहाने
बुरहानपुर- मनोज माने
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार
उज्जैन- संजय अग्रवाल
विदिशा- महाराज सिंह दांगी

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button