थोड़ी देर में आरती में बैठकर मुझ में भी बदलाव आ गया : नाना पाटेकर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ऋषिकेश : अभिनेता नाना पाटेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हिस्सा लिया और स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। इस पर स्वामी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर नाना पाटेकर का अभिनन्दन किया।
आरती के बाद पाटेकर ने कहा, ‘‘मैंने आज परमार्थ निकेतन आरती में सहभाग किया। देखता रहा कि लोग कितने तन्मय थे। घुले हुए थे। आरती में अगर यह भाव नहीं होता इनके पास, तो अराजकता हो जाती।
हमारे भारत में. यह जो श्रद्धा है, जो भाव है, उसकी वजह से सब ठंडा है। मैं तो हूं नहीं ऐसा। पर थोड़ी देर में आरती में बैठकर मुझ में भी बदलाव आ गया। कमाल की चीज यह सराउंडिंग इतना बदल देती है।”
(जी.एन.एस)