आखिर ऐसा क्या है ट्रांसपोर्ट मंत्री के वायरल विडीओ में?
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब के आम आदमी पार्टी के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि ”सवालों के घेरे में मेरी वीडियो करीब 3 महीने पुरानी एक जीत की रैली की है, जिसे गैर जिम्मेदार विरोधी पार्टियों द्वारा वायरल किया गया है क्योंकि वह हमारे काम से बौखलाएं हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह देश के जिम्मेदार व कानून की पालना करने वाले नागरिक हैं यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।”
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के जानलेवा स्टंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भुल्लर साहिब ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है। दरअसल, तेज रफ्तार गाड़ी में भुल्लर स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी के सन रूफ पर बैठकर मंत्री जी हाथ हिलाते नजर आए। वहीं सिक्योरिटी गार्ड भी गाड़ी से बाहर होते दिखे, जिनकी जान भी खतरे में दिख रही है। आपको यह भी बता दें कि चलती गाड़ी से सनरूफ से बाहर निकलना अपराध है, जो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184f की उल्लंघना है। फिलहाल उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
(जी.एन.एस)