मां काली दरबार खरगहना में लगाभक्तों का तांता, दर्शन को पहुंचे सा परिवार भाजपा जिलाध्यक्ष अबध राज बिलैया

डिंडोरी
शारदीय नवरात्रि की धूम सभी जगह देखी जा सकती है। अधिकतर भक्त उपासना में लगे हुए है।सुबह से ही शाम तक भक्तो की भीड़ देखी जा सकती है।जगह जगह पंडलो में माता रानी को प्रतिमा स्थापित है दर्शन करने के लिए बच्चे बूढ़े क्या जवान सभी को दरबार पर हाजरी लगाते देखा जा सकता है।पूरा क्षेत्र माता रानी मय हो गया है।कही माता रानी की भगते हो रही तो कही पांडा भाव खेल रहे है।
इसी दौरान जिला मुख्यालय से महज 16किमी दूर ग्राम खरगाहना में भी प्रति वर्ष अनुसार माता काली की प्रतिमा रखी गई है जहा दर्शन के लिए हजारों की तादात में भक्तो का आवागमन है।

दर्शन को पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया
ग्राम खरगाहना में स्थापित माता काली की प्रतिमा दर्शन करने अपनी धर्मपत्नी के साथ भाजपा  जिलाध्यक्ष  अवध राज बिलैया पहुंचे और माता रानी के श्री चरणों में नमन करते हुए पूजन आर्चना कर माता रानी की आरती में सम्मलित हुए ग्राम खरगाहना में प्रति वर्ष आरती कराने डिंडोरी के स्थानीय कलाकार सिंगार कमलेश सोनी बासू साहू विकास बर्मन ऑर्गन शुभम ओक्ता पेड कल्लू ढोलक दुर्गेश बर्मन विवेक सोनी माता रानी के दरबार पर हाजरी देते है और आरती में हजारों की संखायाओ में भक्तो की भीड़ देखी जा सकती है।
 कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम खरगाहना के स्थानीय समिति द्वारा किया जाता है।बबलू  गौतम अध्यक्ष विपिन शाहू उपाध्यक्ष
बद्री गौतम उमेश गौतम लकी गौतम विवेक पारस सतीश गौतम सतीश परमार संजू परमार अजय ठाकुर तुषार गौतमपिंकू गौतम
राहुल गौतम मुकेश गौतम किशन परमार
शुभम गौतम पंकज गौतम विष्णु गौतम
संदीप गौतम रविंद्र गौतम रवि गौतम
शुभम परमार वीरेंद्र सरिया दलवीर गौतम
कृष्ण कुमार गौतम मकरंद गौतम
चंद्रप्रकाश गौतम गंगाराम गौतम नीरज गौतम बलदाऊ गौतमदिनेश पारस
राकेश गौतम भूपेंद्र गौतमसंजू पड़वार
मां काली समिति खरगहना

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button