छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की हार के बाद कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए हैं.....
छत्तीसगढ़ में चुनावी हार के साथ ही कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह अब सतह पर आ गई है
रायपुर : पांच साल बाद सत्ता से बेदखल हुए भूपेश बघेल अब अपनों के ही निशाने पर हैं.भूपेश बघेल सरकार में मंत्री और विधायक रहे नेता आए दिन अपने ही लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.जयसिंह अग्रवाल, जो थे भूपेश बघेल की सरकार में राजस्व मंत्री ने हार का ठीकरा भूपेश बघेल पर फोड़ते हुए कहा, ”भूपेश बघेल ने मंत्रियों के अधिकार छीन लिए थे और मंत्रियों के क्षेत्र में भ्रष्ट नौकरशाहों की नियुक्ति की गई, जो मंत्री-विधायक बन गए. बिलकुल मत सुनो.एक अन्य पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता सिर्फ अपना हित देख रहे थे, इसलिए पार्टी हार गयी।
कांग्रेस ने कुछ नेताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा
वहीं, टिकट कटने से नाराज एक विधायक ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘हीरोइन’ बताया है. एक अन्य पूर्व विधायक ने पार्टी के एक नेता पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. चुनाव हारने वाले विधायक ने अपने ही नेताओं पर चुनाव हारने का आरोप लगाया है. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने कुछ नेताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस बीच, चुनाव हारे सांसद और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, ”भूपेश बघेल जी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, यह उचित नहीं है.” अगर कोई मुद्दा है तो उसे पार्टी फोरम में ही रखना चाहिए। पार्टी नेताओं की सार्वजनिक आलोचना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।