वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के बाद कमलनाथ ने फिर बीजेपी पर लगाया 50%कमीशन राज का आरोप, सरकार को घेरा
कोलारस से बीजेपी विधायक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया, वीडी शर्मा को पत्र लिखकर मंत्रियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. शिवपुरी के कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. रघुवंशी ने कहा कि उनकी लगातार उपेक्षा की गई. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है |
वीरेंद्र रघुवंशी ने पत्र लिखकर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. कमल नाथ कह रहे हैं कि चोरी और 50% कमीशनखोरी सरकार का मूल मंत्र बन गया है। वे हर सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सरकार पर पचास प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो इस भ्रष्टाचार का शिकार है या इसका गवाह है |
अब कोलारस शिवपुरी से बीजेपी विधायक हैं बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के बाद उन्होंने फिर से यह मुद्दा उठाया है. आपको बता दें कि रघुवंशी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे अपने इस्तीफे में कहा है कि सरकार के मंत्री और प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. साथ ही उन्होंने शिवपुरी के प्रभारी मंत्री को भी सीधे तौर पर घेरा है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कमलनाथ ने फिर घेरा
शिवराज सरकार को कमल नाथ ने इस बारे में ट्वीट किया है और कहा है कि ‘बीजेपी विधायक ने सरकार की 50% कमीशनखोरी का खुलासा किया, बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा दे दिया. शिवराज जी, अब तो भाजपा विधायक भी आपके कमीशन राज की पोल खोल रहे हैं। ‘लूट, झूठ और भ्रष्टाचार, ये है 50% कमीशनखोरी वाली सरकार।’ बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के बाद बीजेपी में भी खलबली का माहौल है. उन्होंने जो पत्र भी लिखा है
लीजिए यह है @ChouhanShivraj जी का सर्टिफ़ाइड कमीशन राज।
दिल्ली में नवनिर्मित मध्य प्रदेश भवन में घटिया निर्माण को ख़ुद सरकार के रेसिडेंट कमिश्नर ने स्वीकार किया। मामा जी इसमें भी 50% कमीशन लिया या रेट ज़्यादा है।
कमलनाथ जी ने विकास का शिलान्यास किया और शिवराज जी ने भ्रष्टाचार… pic.twitter.com/s22yVllGQv
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) August 30, 2023