सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया, सुल्तान ने घोषित किया राष्ट्रीय अवकाश

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सऊदी अरब ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को हराकर सबको चौंका दिया। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। इस जीत से सऊदी अरब में उत्साह की लहर दौड़ गई है और अब उनके सुल्तान ने खुद बुधवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है।
सुल्तान सलमान की घोषणा के अनुसार बुधवार को सरकारी और निजी कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल अभी वहां वार्षिक परीक्षा चल रही है। लेकिन अब इस छुट्टी के चलते इसकी तारीख में भी बदलाव किया जाएगा.
इसके साथ ही रॉयल कोर्ट के सलाहकार और सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के प्रमुख तुर्क अल-शेख ने भी मंगलवार को ट्वीट किया कि शहर के प्रमुख थीम पार्क और मनोरंजन केंद्रों में प्रवेश शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
मंगलवार को हुए मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले हाफ तक 1-0 की बढ़त बना ली थी. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में गोल किया। लेकिन अर्जेंटीना इस बढ़त को कायम नहीं रख सका। सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरिनी और सलेम अल्दौसारी ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में एक-एक गोल किया। तो इस मैच को जीतकर सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को झटका दिया।
दिलचस्प बात यह है कि इस मैच से पहले अर्जेंटीना लगातार 36 मैचों में नाबाद रही थी। उसे आखिरी हार 2019 में कोपा अमेरिका में ब्राजील के खिलाफ मिली थी।