बेहद तर्कहीन कदम है भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना : सीएम मान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन। बजट सत्र दौरान पंजाब के कई मुद्दे उठाए गए जिसे लेकर चर्चा जारी थी। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को लेकर भी सवाल उठाए गए। बजट सत्र दौरान सी.एम. मान ने अग्निपथ योजना पर ट्वीट करते हुए कहा, “भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना एक बेहद तर्कहीन कदम है। जो भारतीय सेना के ताने-बाने को बुरी तरह तबाह कर देगी।” अपने नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम इस योजना के खिलाफ बहुत जल्द विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आएंगे। सारी पार्टियों से समर्थन-सहयोग की मांग भी करते हैं।
(जी.एन.एस)