AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किया अमित शाह पर पलटवार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जुहापुरा: जुहापुरा में आयोजित एक जनसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य के सबसे बड़े मुस्लिम समुदाय क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान, ओवैसी ने 2002 के सांप्रदायिक दंगों के लिए दोषी ठहराए गए लोगों को ‘सबक सिखाने’ की गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर हमला किया।
ओवैसी ने अपने भाषण में अमित शाह और भाजपा से सबक सिखाने के उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछा। क्या बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा करना या सांप्रदायिक दंगों में हजारों निर्दोष लोगों की जान लेना उनका सबक था?
उन्होंने कहा, “आपकी कितनी सीख हम याद रखें अमित शाह?
आगे गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड और दंगों के दौरान बेस्ट बेकरी को जलाने का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या यह सब सबक सिखाने के लिए किया गया था।
ओवैसी ने अपने भाषण का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें वह कहते हैं, ‘सत्ता कभी किसी एक के पास नहीं होती। एक दिन सत्ता सबकी छीनी जाएगी। सत्ता के नशे में गृह मंत्री आज कह रहे हैं कि हमने सिखाया एक सबक। आपने क्या सबक सिखाया? आप पूरे देश में बदनाम हो गए। आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?”