सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी आग, 6 लोगों की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया।
हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगी है। शोरूम के ऊपर लॉज हैं, जिसमें कई लोग फंस गए थे। अब तक इस घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है। अपर डीसीपी के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
(जी.एन.एस)