पति और बेटी संग फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने फ्रांस पहुंचीं ऐश्वर्या राय
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरे के लिए तैयार हैं। मंगलवार को ऐश्वर्या पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने फ्रांस पहुंचीं। तीनों अब फ्रेंच रिवेरा में चेक इन कर चुके हैं जहां की तस्वीरें भी उनके फैन पेज पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फ्रेंच रिवेरा में बच्चन फैमिली का जोरदार अंदाज में स्वागत हुआ। वायरल तस्वीरों में जहां ऐश को मुस्कुराते देखा जा सकता है। वहीं आराध्या भी हाथ में बुके पकड़ इस स्पेशल वेलकम को एंजाॅय कर रही हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में आवाजें भी सुनाई दे रही हैं जिनमें लोग ऐश्वर्या का नाम लेकर चिल्ला रहे हैं। होटल पहुंचने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या मुस्कुराती दिख रही हैं। साथ में कैमरे को पोज भी दे रही हैं। होटल में पहुंचने से पहले ऐश्वर्या लोगों को फ्लाइंग किस देती हैं। बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा।भारत से दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर हैं। दीपिका के साड़ी लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया। वहीं उर्वशी रौतेला का कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू था जहां उन्हें अपने अंदाज से सारी महफिल लूट ली। अब लोगों को ऐश्वर्या के लुक्स का इंतजार है।
(जी.एन.एस)