मोहाली अदालत में पेश होने वाले हैं ड्रग केस में फंसे अकाली नेता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : ड्रग केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मोहाली अदालत में पेश होने वाले हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होंगे। मजीठिया का मामला अन्य जज को ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था। उनके द्वारा रेगुलर जमानत की मांग की गई थी लेकिन ड्रग्ज मामले में लगीं धाराओं के कारण उन्हें जमानत नहीं मिल सकी। इस दौरान मजीठिया द्वारा जेल में सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया गया था और स्पैशल बैरक में शिफ्ट किए जाने की मांग थी।
(जी.एन.एस)