पक्षी की चपेट में आ गया ‘अकासा एयर’ का बोइंग विमान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बेंगलुरू : भारत की सबसे नई एयरलाइन ‘अकासा एयर’ का बोइंग विमान बेंगलुरू हवाईअड्डे के रास्ते में एक पक्षी की चपेट में आ गया। जिसके चलते विमान को अपने गृह हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। यात्रियों को सुरक्षित रखते हुए विमान शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा।
यह घटना उस समय हुई जब विमान QP-1103 उड़ान भर रहा था। रिपोर्ट के आधार पर विमान के केबिन में इंजन से जलती हुई गंध आने के बाद समस्या का पता चला। पायलट ने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और यात्रियों और विमान को सुरक्षित मुंबई हवाईअड्डे पर लौटा दिया.