Akshay Kumar Shambhu Song Released: एक बार फिर भोलेनाथ के अवतार में छाए अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर भोलेबाब के अवतार में नजर आए हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षय को फिल्म ‘OMG 2’ में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में ‘हर हर महादेव’ में देखा गया था
एंटरटेनमेंट,Akshay Kumar Shambhu Song Released: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर भोलेबाबा के अवतार में नजर आए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय फिल्म ‘ओएमजी 2’ में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में ‘हर हर महादेव’ में नजर आए थे. इसी तरह अब अक्षय हाल ही में रिलीज हुए गाने शंभू में नजर आए हैं।
अक्षय कुमार ने दी आवाज बता दें कि अक्षय कुमार एक नया गाना लेकर आए हैं
इस गाने का टाइटल ‘शंभू’ है। महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय को एनर्जेटिक डांस करते देख फैंस हैरान रह गए हैं. अक्षय का गाना ‘शंभू’ दरअसल एक भक्ति गाना है, लेकिन यह रॉक म्यूजिक के साथ है। इस गाने की खासियत ये है कि इसे खुद अक्षय कुमार ने गाया है. इस गाने को उन्होंने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज़ के साथ गाया है।
महादेव के रूप में तांडव करते दिखे अक्षय
इस गाने में अक्षय का अवतार बेहद अलग है, उनके हाथ में शंख और डमरू, साथ ही माथे पर त्रिपुंड लगाए तांडव करते दिखें। ‘शंभू’ के रॉकिंग म्यूजिक के साथ अक्षय कुमार ने गाने के वीडियो में जिस तरह की एनर्जी दिखाई है वो भी बहुत कमाल है। देखें ये वीडियो..