श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी सभी चिकित्सीय सुविधाएं : मंगल पांडेय

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा तीन जिलों में चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता रहेगी। मंगल पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसे लेकर राज्य के तीन जिलों बांका भागलपुर और मुंगेर में व्यापक चिकित्सीय प्रबंधन किए जा रहे है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की चिकित्सीय कमी न हो और उन्हें सहूलियत प्रदान किया जाए। दो सालों के अंतराल पर हो रहे श्रावणी मेले में बड़ी तायदाद में श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है।
इसे देखते हुए बिहार सरकार ने सुल्तानगंज से लेकर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र में आने वाले कांवरिया पथों पर व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां कावरियां पथ में जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं वहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चिकित्सकों, नर्सों और पारा मेडिकल कर्मचारियों की पूरे श्रावणी मेला तक प्रतिनियुक्ति की गई है।
(जी.एन.एस)